
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। जिला – कोषालय अधिकारी पंचराम महादेवा संयुक्त संचालक (वित्त) के पद पर पदोन्नत हुए हैं। वित्त विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 30 अप्रैल को जारी पदोन्नति एवं नवीन पदस्थापना आदेश के तहत श्री महादेवा को संभागीय संयुक्त संचालक ,कोष,लेखा एवं पेंशन ,अंबिकापुर ,जिला -सरगुजा में पदस्थ किए गए हैं। वे शुक्रवार को शासन के आदेशानुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ,जिला परियोजना क्रियान्वयन इकाई कोरबा -1 को वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ,जिला -कोषालय कोरबा का अतिरिक्त प्रभार सौंप नवीन दायित्व पदस्थापना स्थल के लिए भारमुक्त हुए।
श्री महादेवा की गौरवशाली पल को यादगार बनाने विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने निहारिका स्थित काके द ढाबा पंजाबी होटल में विदाई समारोह का आयोजन किया।


जहां श्री महादेवा को शॉल श्रीफल एवं उपहार भेंटकर नव दायित्व व कार्यस्थल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई । कोरबा में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी के साथ साथ पीएमजीएसवाय एवं जिला पंचायत में लेखा अधिकारी के तौर पर भी उल्लेखनीय सेवाएं दे चुके संयुक्त संचालक (वित्त)पंचराम महादेवा ने सहकर्मियों के इस प्रेम सम्मान के लिए उनका आभार जताते हुए सभी को शासन द्वारा सौंपे गए कार्य दायित्व पूरी ईमानदारी ,संजीदगी के साथ निर्वहन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से बड़ी कोई पूंजी नहीं होती ,हमें इसका सदैव भान रखते हुए कार्य करने संकल्पित रहना चाहिए। ताकि सहकर्मी हमारे कार्य व्यवहार से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने सहकर्मियों से कहा कि कार्यस्थल मंदिर के समान होता है ,हमें हमेशा इसकी पवित्रता का ध्यान रखकर कार्य करना चाहिए। कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे इस पर दाग लगे। इस अवसर पर ईई पीएमजीएसवाई संतोष नाग ,जिला कोषालय से सहायक कोषालय अधिकारी नीरज शर्मा,उप कोषालय अधिकारी कटघोरा राकेश चौधरी ,सहायक लेखा अधिकारी जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा
श्रीमती प्रेमलता साहू , सहायक लेखा अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा श्रीमती जयश्री अग्रवाल ,सहायक ग्रेड -1 संतोष दास मानिकपुरी,सहायक ग्रेड -2 द्वय के. एस .कमल ,उमेश कुमार महंत ,दिनेश सिंह कंवर ,सहायक ग्रेड -3 महेश कोसले ,भृत्य द्वय विजयपाल सिंह तंवर ,जयनाथ राम भगत ,सुरेश किरण ,उत्तरा महिलांगे उपस्थित रहे।


