पंजाब। भारत के तेवर देखकर पाकिस्तान लगातार पीछे हट रहा है. इसी कड़ी में एक और अच्छी खबर सामने आई है. करीब 20 दिन से पाकिस्तान की हिरासत में रहे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स BSF के जवान पूर्णम शॉ को सोमवार सुबह पाकिस्तान ने भारत को लौटा दिया.

वह अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते करीब 10:30 बजे स्वदेश लौटे. बीएसएफ ने जवान को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे
असल में पूर्णम शॉ 23 अप्रैल को गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे. वह पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात थे. बताया गया है कि वह सीमा के पास तैनाती के दौरान किसानों के एक ग्रुप की सुरक्षा में लगे थे और एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए अलग हटे थे. इसी दौरान अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए, जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया.
जवान की सुरक्षित वापसी
इस घटना के ठीक एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था और इसके बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. इन घटनाओं के कारण भारत पाक संबंधों में तनाव और बढ़ गया था. जिससे पूर्णम शॉ के परिवार की चिंता भी गहरी हो गई थी. हालांकि अब जवान की सुरक्षित वापसी हो गई है.