रायपुर। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-रायपुर हाईवे पर 1 जुलाई की सुबह बस की हाइवा से भिड़ंत हो जाने से मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं.

रायपुर जिले के अभनपुर थाना में मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. घटना लगभग सुबह 4 से 4:30 के बीच केंद्री गांव के पास हुई. बस और हाइवा में जबरदस्त टक्कर हुई, जिससे एक तरफ से बस के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में बस में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं.मृतकों में अजहर अली निवासी सरगीपाल कोंडागांव, बलराम पटेल निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर, बरखा ठाकुर तुमगांव जिला महासमुंद है.
0 ओवरटेक के कारण हाइवा से टकराई बस


नया रायपुर के एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया रॉयल ट्रेवल्स बस नंबर CG 04 E 4060 बस में 20 यात्री जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रहे थे. हाइवा अपने रास्ते पर चल रहा था. तभी पीछे से आ रही रॉयल ट्रेवल्स की बस ओवरटेक करने के चक्कर में केंद्री गांव के पास हाइवा से टकरा गई. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं.