तेज रफ्तार घर बेकाबू इनोवा कार घर में घुसी ,इलाज के दौरान महिला की मौत …मुआवजा,स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

अंबिकापुर । मैनपाट से अंबिकापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार इनोवा कार दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंठी के पास रविवार शाम को अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। इस दौरान घर के सामने मौजूद दो लोग सहित एक बच्चे को गंभीर चोट आई थी। जिन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर के जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान महिला की आज मौत हो गई, तो वही बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

इधर महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया, और मुआवजा राशि के साथ सड़क पर ब्रेकर सहित चेक पोस्ट बनाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। जहां 3 से 4 घंटे बाद जिला प्रशासन ने सभी मांगों को मानते हुए ₹25000 की तात्कालिक सहायता राशि दी, साथ ही घर के मुखिया होने पर जनपद पंचायत की ओर से 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।।
ब्रेकर का काम शुरू किया गया और चेक पोस्ट बनाने को लेकर पुलिस विभाग जगह चिन्हांकित कर रही है। वहीं रास्ते से गुजर रहे पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने महिला की मौत के बाद सड़क पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजनों से मुलाकात की और जिला प्रशासन को इस तरह की लापरवाही को लेकर संज्ञान लेने और तत्काल सहयोग करने की बात कही।