नशा एवं रफ्तार का कहर 3 घरों में मातम लेकर आई,CSEB कर्मी के नशेड़ी पुत्र ने स्विफ्ट से बाइक सवारों को रौंदा 2 की हालत नाजुक,दैवीय कृपा से बची मासूम ,पब्लिक ने उतारा नशा,आरोपी गिरफ्तार ….

गुरुवार रात VIP मार्ग में CSEB कर्मी के नशेड़ी पुत्र ने दिया दुर्घटनाओं को अंजाम

कोरबा। गुरुवार की रात 10 बजे आईटीआई चौक से बुधवारी बाजार के मध्य VIP मार्ग पर भरपूर नशा की हालत में टूटे हुए हाथ से कार चला कर युवक ने दर्दनाक दुर्घटनाओं को अंजाम दिया। उसकी घोर लापरवाही के कारण एक मासूम सहित कुल 6 लोग घायल हुए। मासूम बच्ची को भी वह कर में फंसी हालत में घसीटते हुए ले गया था जो बाद में सरस्वती शिशु मंदिर के निकट नाली से बरामद हुई। बच्ची को परिजन अपने घर पथर्रीपारा ले गए और फिलहाल वह सुरक्षित है। इस हादसे में 5 अन्य लोग बहुत बुरी तरह से घायल हुए जिनमें से 3 की मौत हो गई जबकि 2 लोग जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर जहां सवाल उठाए हैं वहीं दूसरी तरफ बढ़ते नशाखोरी और नशा के सामानों की बढ़ती बिक्री के प्रति भी गहरी चिंता उजागर की है। लाइसेंसी के अलावा अवैध शराब का भी जोर है। इसके अलावा गांजा, इंजेक्शन, नशीली गोलियां,एम्प्युल की बिक्री के भी मामले कम नहीं हो रहे हैं, यह अलग बात है कि मामले पकड़ में नहीं आ रहे हैं। कदम-कदम पर गली-मोहल्ले में नशा बेखौफ बिक रहा है तो यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरबा नशा के ढेर पर खड़ा होता जा रहा है और बच्चे से लेकर युवा होती पीढ़ी नशा के आगोश में समाते जा रहे हैं।


फ़िलहाल, कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी दी है कि गुरुवार रात हुए हादसे में 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। बाकी 3 गंभीर घायलों को बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया था। इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, बाकी 2 की हालत अभी भी गंभीर है।

मृतकों में ग्राम डूमरडीह निवासी व CSEB सीनियर सिक्योरिटी में कार्यरत रवि कंवर 35 वर्ष, पथर्रीपारा नीवासी मोहम्मद इसराइल 75 वर्ष व आईटीआई निवासी छोटे लाल साहनी 21 वर्ष शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपी राहुल यादव 19 वर्ष को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 और 110 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का पिता बिजली विभाग में इलेक्ट्रिशियन है। आरोपी राहुल के दाएं हाथ में पहले से फ्रैक्चर है व प्लास्टर चढ़ा है, फिर भी वह नशे में गाड़ी चला रहा था।