रील बनाने का ऐसा भूत सवार,पिता बच्ची की डर गुहार को किया नजरअंदाज ,बांध के डेंजर जोन में बिठाकर बनाया रील ,वायरल वीडियो देख लोगों ने निकाली भड़ास …

भरतपुर। रील बनाने का क्रेज लोगों में इस कदर बढ़ रहा कि इसकी खातिर अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। खासकर बारिश के दिनों में झरनों और डैम पर रील बनाना खतरे से खाली नहीं है।

लेकिन लोगों को इसकी परवाह नहीं। राजस्थान के भरतपुर जिले का बरेठा बांध से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने हर किसी स्तब्ध कर दिया है। किस तरह से रील बनाने के लिए एक पिता ने अपनी ही बेटी को जान पर जोखिम ला दिया। वह मना करती रही, पापा में गिर जाऊंगी… लेकिन पिता बोले मैं कह रहा हूं बस एक वीडियो बनाना है कुछ नहीं होगा…

रील देख पिता पर नेगेटिव कमेंट कर रहे यूजर 👇

दरअसल, उमाशंकर नाम की आईडी से सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाउनलोड किया गया है। यह वीडियो कल का ही भरतपुर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक बच्ची को उसके माता-पिता के साथ दिखाया गया है और पिता की मदद से बच्ची सुरक्षा दीवार को लांघकर उस जगह पर बैठी है जहां पर कभी भी हादसा हो सकता है और वहां पर कोई सुरक्षा दीवार भी नहीं है । इस वीडियो पर लगातार नेगेटिव कमेंट आ रहे हैं।

देखें वीडियो…

भरतपुर के कलेक्टर की अपील को भी किया इग्नोर👇

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले ही भरतपुर जिले के कलेक्टर कमर चौधरी ने बांध और जलाशयों के आसपास के हालात देखे थे और लोगों से अपील की थी कि वह किसी भी तरह की कोई रिस्क ना लें । पिछले साल भी बारिश के सीजन में सावधानी नहीं बरतने पर कई लोगों की जान चली गई थी । सोशल मीडिया पर लोग इस माता-पिता पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

राजस्थान में हो रही झमाझम बारिश👇

बता दें कि राजस्थान में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। जुलाई के महीने में गिरने वाले पानी के औसत से डेढ़ सौ फीस भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। ऐसे में राजस्थान भर के छोटे और बड़े बांध तेजी से भर रहे हैं । इन बांध और आसपास के क्षेत्र में पिकनिक मनाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है खासतौर पर शनिवार और रविवार को यहां ज्यादा भीड़ होती है।