कोरबा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA मई 2025 परीक्षा के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल लेवल के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में कोरबा जिले के सुभाष ब्लॉक, एसईसीएल कॉलोनी निवासी एवं वरिष्ठ लेखापाल (सीजीएम ऑफिस एसईसीएल) रंजीत सिंह गभेल तथा लीना गभेल की सुपुत्री शिखा गभेल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की कठिन परीक्षा पास कर जिले व प्रदेश का मान बढ़ाया है।

शिखा गभेल ने वर्ष 2016 में डीएवी स्कूल कोरबा से कॉमर्स विषय लेकर 12वीं की परीक्षा मेरिट लिस्ट में उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने सीए बनने के लक्ष्य को लेकर अथक परिश्रम और निरंतर प्रयास किए। अब उस समर्पण और मेहनत का फल उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर मिला है।
उनकी इस सफलता से पूरे परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है, वहीं एसईसीएल कॉलोनी के सभी लोग उन्हें बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दे रहे हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है और निश्चित रूप से कॉलोनी के सभी लोगों के लिए गर्व की बात है।