कोरबा । जिले में नशे में धुत युवक और युवतियों ने देर रात जमकर हंगामा किया। शहर के एक नामचीन बार के बाहर लड़के-लड़कियों के बीच न सिर्फ मारपीट हुई, बल्कि युवतियां पुलिस के सामने ही अपशब्द कहती नजर आईं। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कोरबा के पॉश एरिया में स्थित ओएनसी बार में देर रात नशे में धुत युवाओं का झगड़ा अचानक सड़क पर आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक-युवतियों के बीच तीखी बहस शुरू हुई जो मारपीट और गाली-गलौज में बदल गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो भी युवतियां उग्र बनी रहीं और खुलेआम पुलिसकर्मियों को भी गालियां देती रहीं।
स्थानीयों की शिकायत देर रात तक चलती है शराब पार्टी :- 👇
स्थानीय लोगों का कहना है कि ओएनसी बार में देर रात तक शराब परोसी जाती है और आए दिन वहां हंगामे की स्थिति बन जाती है। नशे में चूर लोग बार के बाहर सड़क पर भी अश्लील हरकतें करते हैं, जिससे आस-पास के लोगों को काफी परेशानी होती है। इसके बावजूद अब तक बार प्रबंधन या संचालकों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।
कैमरे में कैद बवाल, वायरल हुआ वीडियो 👇
हंगामे का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसमें युवक-युवतियां एक-दूसरे से भिड़ते और जमकर गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो न सिर्फ प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है, बल्कि बार की निगरानी और अनुमति प्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाता है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले 👇
इससे पहले अंबिकापुर में भी एक नशे में धुत युवक ने गांधी चौक पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया था। वह राहगीरों से उलझ रहा था और ट्रैफिक पुलिस से भी बदसलूकी कर रहा था। बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इन लगातार सामने आ रहे मामलों से यह साफ है कि छत्तीसगढ़ के शहरी इलाकों में नशे का चलन बढ़ता जा रहा है।
प्रशासन से सख्ती की मांग 👇
स्थानीय निवासियों और जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि बारों में देर रात शराब परोसने पर सख्ती की जाए और ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।