गरियाबंद। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर स्थित नारायण डोंगर के पास सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नक्सलियों के एक कैम्प को ध्वस्त कर दिया। इस ऑपरेशन में जिला बल (DVF) ने नक्सलियों के ठिकाने से दो टिफिन आईईडी, जिलेटिन, डेटोनेटर और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई सीनापाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, और नुआपाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जी. आर. राघवेंद्र ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर डीवीएफ और अन्य सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाया। नारायण डोंगर के जंगल में नक्सलियों का अड्डा होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई की और कैम्प को पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस दौरान नक्सलियों द्वारा छोड़ी गई विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद किए गए, जिसमें दो टिफिन आईईडी, जिलेटिन, और डेटोनेटर शामिल हैं।