कोरबा। एक नाबालिग को धमकी भरी बातों व शादी करने के झांसे में लेकर दुष्कर्म किया गया। बाद में उसे छोड़ कर युवक फरार हो गया है। कोतवाली पुलिस ने युवक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसकी तलाश जारी रखी है।
पीड़िता के पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री से देवेन्द्र कुमार पिता श्रवण कुमार, निवासी रामसागर पारा के द्वारा बातचीत किया जाता था। अचानक ही देवेन्द्र कुमार के द्वारा यह कहकर कि तू मुझे अच्छी लगती है, मैं तेरे बिना जी नहीं पाउंगा, अगर तू मुझे नही मिली तो मैं आत्म हत्या कर लूंगा और इसके लिए तू और तेरे माता- पिता जिम्मेदार होंगे बोलकर नाबालिग को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगा। युवक की ऐसी बातों से किशोरी पूर्णतः डर गई और अपने माता-पिता को बताई, तब यह सोचकर कि नया लड़का है, सुधर जायेगा, हमारी बेटी को परेशान नहीं करेगा समझकर शांत रहे, किन्तु देवेन्द्र कुमार के कृत्यों में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं आया। वह मना करने के बावजूद नाबालिग को धमकी भरी बातों से ब्लैकमेलिंग करते हुए अपने प्रेम जाल में फंसा लिया गया। 23 अगस्त 2024 को देवेन्द्र कुमार किशोरी को अपने प्रभाव में लेते हुए अपने घर ले गया। इसके बाद शादी करूंगा कहकर नाबालिग से कई बार उसकी बगैर सहमति के शारीरिक संबंध बनाया। जब देवेन्द्र कुमार का मन भर गया तो देवेन्द्र कुमार ने शादी तो दूर की बात तुमको यहा रहने भी नहीं दूंगा, अब मेरा और तुम्हारा कोई संबंध नहीं है, बोलकर अपने घर से कहीं फरार हो गया। परेशान पीड़ित देवेन्द्र का घर छोड़कर माता-पिता के पास आकर पूरी बात बताई। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 की धारा 65(1) व लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 4(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।