नियमित विद्यालय आएं, पढ़ लिखकर सभ्य समाज के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें -श्रीकांत कसेर ,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के मुख्य आतिथ्य में पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न

कोरबा। पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छुरीकला में गुरुवार को सहायक आयुक्त (आदिवासी विकास) श्रीकांत कसेर के गरिमामयी मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की अराधना के साथ विद्यालय में जनजातीय समुदाय के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन से विद्यार्थियों को परिचित कराने के लिए बनाए गए ‘वाल ऑफ़ ट्राइबल हीरोज’ के अनावरण के साथ हुआ। अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की छात्राओं द्वारा मोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य डॉ. असद अहमद ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि विद्यालय राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली (NESTS) के दिशा निर्देशों एवं जिलाधिकारी तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के मार्गदर्शन में नित नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। विद्यालय में इस वर्ष कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 30 बालक एवं 30 बालिका कुल 60 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन सभी विद्यार्थियों को NESTS द्वारा नि:शुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तकें, कापियां, पेन, पेन्सिल, रबर, कटर, स्कूल बैग, चादर, मच्छरदानी, समेत दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वतुएँ भी वितरित की जाती हैं। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों को सभी वस्तुएं वितरित की गई ।


मुख्य अतिथि श्रीकांत कसेर ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय आने व पढ़ लिखकर एक सभ्य समाज के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित करें एवं अपने शिक्षकों से लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन लें। जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘छात्रावास पद्धति में रहने सभी विद्यार्थियों को सरकार द्वारा उनके लिए किये जा रहे प्रयासों का लाभ उठाते हुए अच्छे अंक प्राप्त करें’।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा एक पेड़ में के नाम रोपित किया गया। संदीप राज ने अंत में सभी का धन्यवाद् ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।