CG :महिला एवं बाल विकास मंत्री ने की कुर्सी पर बैठ धान की रोपाई,फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया में हो रहीं ट्रोल ,कांग्रेस ने भी कसा तंज …..

अंबिकापुर। इन दिनों नेता-मंत्रियों पर भी रील्स बनाने का भूत सवार है। ये रील्स बनाकर या फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का खेत में कुर्सी पर बैठकर रोपा लगाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह तस्वीर उन्होंने खुद शेयर किया है। इस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि, इन्हें रोपा लगाने के लिए किसने पुश किया?

छत्तीसगढ़ सरकार में लक्ष्मी राजवाड़े महिला बाल विकास विभाग में मंत्री हैं। वे किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं। खेती किसानी का कार्य में उन्होंने भी हाथ बंटाया होगा। अभी धान रोपाई का सीजन चल रहा है। इसी बीच अपने खेत से उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वह अन्य महिलाओं के साथ कुर्सी पर बैठकर धान की रोपाई करते दिख रहीं हैं। कुर्सी पर बैठकर धान रोपाई करने की वजह से तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने खेत में काम करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने सरगुजिहा भाषा में लिखा है कि ‘आज जम्मो काम-काज के भीड़-भाड़ ले समय निकाल के अपन खेत पहुंचे रहेंव। रोपा बर धान के थहरा उखाड़त बेरा, बड़ दिन बाद माटी के ओ सुगंध ला ले पायेंव। वे आगे लिखती हैं कि ओ दिन के बेरा मोला आजो साफ-साफ सुरता आथे – जब हमन जम्मो परिवार संग खेत म उतर के रोपा लगावत रहेंन। धान सिरिफ फसल नो हे, ये हमर अस्मिता आय। ओ माटी जेमे हमर पसीना मिलय हे, ओमा हमर संस्कार जड़ पकड़े हवय।

छत्तीसगढ़ के माटी, ओमा उपजत धान, अउ ओ धान ला रोपेइया हाथ-येच हमर असली संस्कृति आय। हमर जिम्मेदारी हे, के ए धरोहर ला हमन सम्हाल के रखन। आगे उन्होंने जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ महतारी’ लिखकर पोस्ट को समाप्त किया है।

कांग्रेस ने कसा तंज👇

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का फोटो शेयर (Laxmi Rajwade Viral Photo) करते हुए तंज कसा है। कांग्रेस ने लिखा है कि ‘गांव की बूढ़ी अम्मा जब खेत में जाएगी तो क्या कुर्सी और कैमरा के साथ रोपा लगाएगी। इन्हें रोपा लगाने के लिए किसने पुश किया।’

सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल 👇

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा मंत्री के कुर्सी मिले हे राजवाड़े जी ला,तो फिर काहे कनिहा नवा के झूकही ,बईठे वाला स्टेप ठीक हे आराम दायक “…..एक यूजर ने कहा , ” कुर्सी रोपा अभी हमर देश म जतका अविष्कार होवत हे ओमा आधा ले ज्यादा हमर नेता -मंत्री मन करत हे ” कुर्सी रोपा ” नवाचार के श्रेय छत्तीसगढ़ के महिला अउ बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ल जावत हे। “दूसरे यूजर ने कहा ,” खेतिहर मजदूरों के लिए ” कुर्सी रोपा योजना ” का परीक्षण सफल “

सोर्स npg.news