मध्यप्रदेश ।भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार ड्रग तस्कर शाहवर और यासीन ने कहा है कि वह हिंदू युवतियों को एमडी ड्रग देकर उनका शारीरिक शोषण करता था।
भोपाल में डीजे काम करने वाले यासीन और उसके चाचा शाहवर हिंदू लड़कियों को ड्रग्स के नशे में डुबोते, फिर उनके साथ रेप करते और उसका वीडियो बना लेते।
लड़कियों को ड्रग्स की लत लगने के बाद उन्हें अपनी ‘पूल पार्टियों’ में बुलाते और ग्राहकों के सामने परोस कर पैसे बनाते। वो अमीर घरों की हिंदू लड़कियों को अपना शिकार बनाते और उन्हें सेक्स स्लेव की तरह रखते। विरोध करने पर सेक्स वीडियो दिखाकर मुँह बंद कर देते। वो अपनी पार्टियों में ड्रग्स बेचकर खूब सारा पैसा बनाते।
भोपाल क्राइम ब्रांच ने जिन दो ड्रग तस्करों चाचा शाहवर और भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ में गंभीर खुलासे हो रहे हैं। ये पूरा गैंग हिंदू लड़कियों और महिलाओं को शुरुआत में फ्री में ड्रग्स देता और फिर धीरे-धीरे अपनी सेक्स स्लेव बना लेता। फिर उसे जो भी काम कराना होता, वो कराता।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को जाँच के दौरान शाहवर और यासीन के मोबाइल से लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण के 22 वीडियो मिले हैं। इनमें से कुछ वीडियो में दोनों लड़कों को बंद कर उनके साथ मारपीट करते भी दिखाई दे रहे हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यासीन हबीबगंज के एक मॉल के क्लब में डीजे का काम करता है। पुलिस का कहना है कि वह क्लब में आने वाली महिलाओं और युवतियों को एमडी ड्रग देकर उनका शारीरिक शोषण करता था। वीडियो के जरिए पुलिस ने एक पीड़िता से भी संपर्क किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में आरोपित अपने दोस्तों के सामने युवती से अश्लील हरकतें करता दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस उसकी काउंसलिंग कराना चाहती है और इसके बाद अगर वह तैयार होती है तो उसके बयान के आधार पर भी FIR दर्ज की जाएगी। इनमें से कुछ वीडियो में आरोपितों को युवतियों के प्राइवेट पार्ट्स पर बेरहमी से हमला करते भी देखा जा सकता है।
कुछ दिनों पहले ही भोपाल पुलिस ने सैफुद्दीन और शाहरुख नाम के दो ड्रग पेडलरों को पकड़ा था। दोनों जो शहर के क्लबों और पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे पार्टी, क्लब और जिम के माध्यम से युवाओं को फिटनेस और पार्टी कल्चर के नाम पर ड्रग्स की लत लगाते थे।
दोनों ने पुलिस को बताया कि यहाँ संपन्न घरों की हिंदू लड़कियों को पहले फ्री में नशा करवा कर उनका शोषण किया जाता था। जब युवतियाँ नशे की गिरफ्त में आ जाती थीं, तब उन्हें ड्रग्स के बदले शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था। उनके वीडियो भी बनाए जाते थे और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण किया जाता था।
इन्हीं दोनों ड्रग पेडलरों ने पुलिस को शाहवर और यासीन के बारे में भी बताया था। इसके बाद पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने यासीन के पास से 1.05 ग्राम एमडी पाउडर (ड्रग्स), एक पिस्तौल और स्कॉर्पियो जब्त की है। वहीं, शाहवर के पास से 2.052 ग्राम ड्रग के साथ बीई 6 महिंद्रा गाड़ी जब्त की है।
मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने एक्स पर लिखा, “स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली हिंदू लड़कियों को टारगेट कर उनको पार्टियों के बहाने ड्रग्स की लत लगवाना, बलात्कार कर के वीडियो बनाना,वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर सामूहिक यौन शोषण करना और फिर धर्मांतरण का दबाव बनाकर आजीवन के लिए सेक्स स्लेव बना कर रखना।”
उन्होंने लिखा, “हमारी जाँच की फाइंडिंग्स में हमने साफ साफ लिखा है कि पुलिस की जाँच अपर्याप्त है जाँच की दिशा अपराध के संरक्षकों की तरफ होना चाहिए अतः पुनः जाँच के लिए निर्देश दिए