CG :राजधानी के निजी होटल में युवती के ड्रग्स लेने के वीडियो पर मचा बवाल ,कांग्रेस ने ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण देने का लगाया आरोप,बोले विकास -डबल इंजन की सरकार में ड्रग्स कहाँ से आ रही,भाजपा ने किया पलटवार ….

रायपुर: राजधानी रायपुर के निजी होटल में युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवती 500 रुपए के नोट में ड्रग्स की लाइन बनाते और फिर चाटते हुए दिख रही है. वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सरकार पर ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. वहीं भाजपा ने कांग्रेस के इस बयान पर पलटवार किया है.

ड्रग्स माफियाओं को सरकार दे रही संरक्षण : कांग्रेस👇

पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने ड्रग्स लेने के वायरल वीडियो मामले को लेकर सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि सरकार ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रही है. ड्रग्स माफिया युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेल रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि डबल इंजन सरकार में ड्रग्स कहां से आ रही है?

कांग्रेस के बयान पर भाजपा का पलटवार👇

भाजपा संगठन महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया. कहा कि कांग्रेस आरोप लगाने से पहले ये ध्यान में रख लें, जो नशा करते दिख रहे हैं, कहीं वो कांग्रेस परिवार से जुड़े हुए तो नहीं हैं. पिछली सरकार में नशे ने व्यापक रूप लिया और उनके करतूतों से आज सरकार जूझ रही है. भाजपा सरकार में नशे के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की जा रही है.

👇ड्रग्स के ओवरडोज से मौत

इससे पहले रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में 24 जून को मंदीप सिंह नाम के युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला। मंदीप को अपनी क्रेटा कार से कारोबारी संतोष मिश्रा फेंक कर गया था। पुलिस ने जांच की और कारोबारी संतोष मिश्रा को हिरासत में लिया।

उसने बताया कि वो अपनी महिला मित्र साधना और मंदीप के साथ कार से घूम रहा था। मंदीप ने नशीला इंजेक्शन अपनी नशों में लगाया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। डर के कारण वो मंदीप को वाल्मीकि नगर में फेंक कर फरार हो गया।

MDMA ड्रग्स कितना खतरनाक 👇

MDMA यानी ​​​​​​मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन (MDMA) या मेफेड्रोन या एक्सटेसी। नशा करने वालों के बीच इसके और भी कोड नेम है। इसे लेने के बाद दिमाग में नशा चढ़ता है। मदहोशी आती है। अधिकतर लोग इसे मस्ती के लिए लेते हैं। ज्यादा मात्रा में एक साथ लेने पर यह जान के लिए खतरा तक बन सकती है।