संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम हमले पड़ बिफरीं प्रियंका ,बरसाए सवाल ,कहा -यह हमला कैसे हुआ,सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था? सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया? खुफिया एजेंसी क्या कर रही थी? क्या नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री,गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं…

दिल्ली: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम हमले पर लोकसभा में चर्चा चल रही है. लोकसभा में प्रियंका गांधी ने ‘सैनिकों, जवानों, शहीदों को नमन’ किया. ‘आजादी को कायम रखने में सेना के योगदान’ को अतुल्य बताया।

सेना पर पूरे देश पर गर्व है. पहलगाम हमला कैसे हुआ, क्यों हुआ ? आतंकी पहलगाम में क्या कर रहे थे? बैसरण घाटी में आतंकी कैसे पहुंचे ? सरकार दावा कर रही थी, कश्मीर में अमन है. सरकार कश्मीर जाने के लिए कह रही थी. आतंकियों ने 26 लोगों को चुन-चुनकर मार डाला. कानपुर के शुभम के परिवार को क्यों उजड़ने दिया? लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कल रक्षा मंत्री एक घंटे तक बोले, इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, देश की रक्षा और इतिहास का पाठ भी पढ़ाया, लेकिन एक बात छूट गई- यह हमला कैसे हुआ?

एक भी सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था?👇

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वहां (बैसरन घाटी, पहलगाम में) एक भी सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था? क्या नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है? लोकसभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि पहलगाम में पति को पत्नी के सामने मार दिया गया. शुभम की पत्नी ने कहा कि एक भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं था. सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया? खुफिया एजेंसी क्या कर रही थी? कश्मीरियों ने लोगों की मदद की. नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? क्या हमला प्रधानमंत्री, गृहमंत्री की जिम्मेदारी नहीं? हमले के बाद क्या किसी ने इस्तीफा दिया ? इतिहास में पहली बार जंग होते होते रुकी.