कुंआ धसान : पति पत्नी की गई जान ,मिले सिर और हाथ विहीन शव,बेटा लापता …..

कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र, धनवार गांव में 29 जुलाई मंगलवार को करीब 40  फीट गहराई वाला एक कच्चा कुआं धंस गया। इसमें छेदूराम श्रीवास (65), उनकी पत्नी कंचन बाई (53) और उनका 30 वर्षीय पुत्र गोविंद दब गए। परिवार के सदस्यों की लापता अवस्था के चलते इलाके में खोजबीन की गई। घटनास्थल के पास तीनों की चप्पलें मिलीं, जिससे उन्हें कुएं के अंदर दबे होने की आशंका हुई।

इस आधार पर पुलिस ने घटना की सूचना दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस और SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम मलबा हटाकर बचाव कार्य में जुटी हुई है। पानी और मिट्टी निकालने के लिए मोटर पंप और JCB मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।

पति-पत्नी के शव मिले

काफी मशक्क्त के बाद पति-पत्नी की शव बरामद हो चुकी हैं। कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि पति-पत्नी की लाशें विभद्र स्थिति में मिली हैं, जिसमें एक का सिर नहीं है और दूसरे का हाथ नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि पुत्र लेकिन गोविंद की लाश अभी नहीं मिली है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से आपदा मोचन बल जुड़े हुए हैं।बहरहाल, गांव में कुंए के धंसने से एक परिवार के तीन सदस्य दब गए। पुलिस और SDRF मिलकर मलबा निकालने और बचाव कार्य कर रहे हैं।