रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने जा रही बहन का नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच से बहन रहस्यमयी ढंग से लापता,परिजनों को अनहोनी की आशंका ,आमजन से की यह अपील ….

मध्यप्रदेश । 28 वर्षीय अर्चना तिवारी कटनी निवासी, दिनांक 07 अगस्त 2025 को इंदौर रेलवे स्टेशन से कटनी के लिए ट्रेन (कोच: AC – B3) में सवार हुई थीं। उन्हें कटनी साउथ स्टेशन पर उतरना था, लेकिन वे वहां पहुंची नहीं। अंतिम बार नर्मदापुरम में ट्रेन के अंदर देखी गई थीं। उनका सामान ट्रेन में ही मिल गया है, लेकिन वे स्वयं लापता हैं।

जब अर्चना कटनी स्टेशन में नहीं उतरी तो किसी अनहोनी की आशंका से परिजनों की स्थिति बिगड़ गयी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और GRP को दी ।

साथ ही आभजनों से अपील करते हुए परिजनों ने कहा कि यदि किसी भी सज्जन को अर्चना तिवारी के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो कृपया तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करें या नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।*

📞 संपर्क नंबर: 9303818923