रायपुर I छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने धमतरी और रायपुर में हाल ही में हुए हत्याकांडों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
बैज ने अपने पत्र में कहा प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। शराब, स्मैक, ड्रग्स, कोकीन, हेरोइन और गांजा जैसी नशीली चीजें आसानी से उपलब्ध हो रही हैं। नशे की वजह से अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है इस पर कड़ाई से एक्शन लिया जाए। हाल ही में धमतरी के एक ढाबा में रायपुर के तीन युवकों आलोक सिंह ठाकुर, नितिन टंडन और सुरेश हियाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दीपक बैज ने आरोप लगाया कि अपराधियों की तस्वीरों से साफ है कि वे नशे की हालत में थे और हत्या सुनियोजित तरीके से की गई।
रायपुर डिलीवरी बॉय हत्याकांड पर भी सवाल👇
रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में मामूली गाड़ी टकराने के विवाद में डिलीवरी बॉय हेमंत कंवर की हत्या के मामले में बैज ने कहा कि मृतक युवक बेगुनाह और घर के इकलौता कमाने वाला था।परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इसलिए दोनों ही मामले में परिजनों को 50-50 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा देने की मांग। परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की अपील।
पीसीसी अध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी👇

कथित एनकाउंटर को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नारायणपुर जिले में अभय नेताम और उसके दो साथी चिड़िया मारने गए थे। अभय नेताम ने कहा कि वह नक्सली नहीं, सिर्फ चिड़िया मारने आया था।इसके बावजूद उसकी पीठ में गोली मार दी गई, गोली आर-पार हो गई।
दीपक बैज ने कहा कि कौन है जिम्मेदार इस फर्जी एनकाउंटर का? सरकार और गृहमंत्री अब तक चुप क्यों हैं?” उन्होंने कहा कि यह साफ किया जाए कि अभय नेताम नक्सली है या फर्जी एनकाउंटर का शिकार । बैज ने आरोप लगाया कि आदिवासी युवाओं को लगातार फर्जी मुठभेड़ों में मारा जा रहा है ।
दीपर बैज ने कहा किआज भी बस्तर के हालात ठीक नहीं हैं।कांग्रेस ने इस मामले की जांच के लिए मोहन मरकाम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। बैज ने चेतावनी दी की अगर जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस और आदिवासी संगठन बड़ा आंदोलन करेंगे।
चुनाव आयुक्त भाजपा नेताओं की भाषा बोल रहे👇
वोट चोरी के आरोप के बाद निर्वाचन आयुक्त की प्रेस कांफ्रेंस पर दीपक बैज ने कहा कि चुनाव आयुक्त अपनी प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेताओं की भाषा बोल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस रवैये से निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं की जा सकती।बैज ने मांग की चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए, तभी निष्पक्ष चुनाव हो पाएंगे।