जॉली LLB 3 रिलीज से पहले विवादों में ,’मेरा भाई वकील’ गाने पर बवाल ,हाईकोर्ट में लगी याचिका,जानें पूरा मामला …

जबलपुर। अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आगामी फिल्म जॉली एलएलबी 3 विवादों में घिर गई है। 19 सितंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के ट्रेलर और गाने ‘मेरा भाई वकील’ को लेकर जबलपुर निवासी अधिवक्ता प्रांजल तिवारी ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में न्यायपालिका और वकालत जैसे गरिमामयी पेशे का अपमानजनक चित्रण किया गया है, जिससे विधिजगत और न्यायतंत्र की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनवाई की तारीख 9 सितंबर तय की है।

इस जनहित याचिका में राज्य शासन, प्रमुख सचिव गृह विभाग, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के चेयरमैन को पक्षकार बनाया गया है।

वकालत पेशे को बदनाम करने का आरोप
अधिवक्ता प्रांजल तिवारी की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ता प्रमोद सिंह तोमर और आरजू अली ने बताया कि गाने के बोलों के जरिए वकालत जैसे नोबल प्रोफेशन को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया गया है।

गाने में इस्तेमाल किए गए शब्द “रगों में तगड़मबाजी है, हर ताले की चाबी है… हर केस की पैकेज डील है, फिक्र न कर तेरा भाई वकील है…” जैसी पंक्तियों को वकीलों की छवि धूमिल करने वाला बताया गया है।

👉वकीलों के गणवेश का मजाक बनाने का आरोप

याचिका में यह भी उल्लेख है कि फिल्म के गाने में अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी वकालत का बैंड पहनकर नाचते हुए दिखाए गए हैं। याचिकाकर्ता का कहना है कि वकील बैंड और गाउन न्यायालय में बहस के दौरान पहने जाते हैं, जिनकी अपनी गरिमा और परंपरा है। ऐसे परिधान को मनोरंजन के नाम पर अपमानित करना मानहानिकारक है।