नई दिल्ली। अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े एक बड़े मामले में बॉलीवुड और बंगाली सिनेमा की दो बड़ी हस्तियां, उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती, प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर आ गई हैं। इन दोनों अभिनेत्रियों को ED ने पूछताछ के लिए तलब किया है, जिससे मनोरंजन जगत में हड़कंप मच गया है।

👉Betting App Scandal : मामला क्या है?
ED को संदेह है कि इन अभिनेत्रियों ने 1xBet जैसे सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करके मोटी रकम ली है। यह मामला केवल इन्हीं दो नामों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें क्रिकेटर्स और अन्य फिल्मी सितारों को भी जांच के घेरे में लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऐप ने प्रचार पर 50 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए थे।
पूछताछ की तारीखें👇
मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर को ED के दिल्ली मुख्यालय में पेश होना होगा।
उर्वशी रौतेला को इसके अगले दिन, यानी 16 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
👉कौन-कौन है जांच के घेरे में?
उर्वशी और मिमी के अलावा, कई और बड़े नाम भी इस मामले में ED के रडार पर हैं। इनमें विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन और युवराज सिंह जैसे लोकप्रिय सितारे शामिल हैं, जिनसे पहले भी पूछताछ हो चुकी है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि ED की पूछताछ के बाद क्या नई जानकारियां सामने आती हैं और क्या यह मामला और भी बड़े नामों तक पहुंचता है।