CG : MMI अस्पताल में कार्यरत स्टॉफ नर्स की हत्या , आरोपी गिरफ्तार …..

रायपुर। रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 23 वर्षीय स्टाफ नर्स प्रियंका दास की हत्या हो गई, जिससे राजधानी में सनसनी फैल गई है। हालांकि, हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, प्रियंका की खून से लथपथ लाश उनके किराए के कमरे में मिली। मृतका पिछले एक माह से पचपेड़ी नाका स्थित किराए के कमरे में रह रही थी और एमएमआई अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत थी। प्रियंका मूल रूप से छत्तीसगढ़ के चिरमिरी जिले की रहने वाली थी।

पुलिस के अनुसार, प्रियंका के शरीर पर तीन चाकू के घाव मिले हैं। हत्या की वारदात देर रात की बताई जा रही है। सुबह जब उनकी रूममेट उनसे मिलने उनके कमरे पहुंची, तो इस हृदय विदारक घटना का पता चला।

टिकरापारा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच (Murder of a Nurse) शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।