अब श्रीकांत ने BCCI को दिखाया आईना, कहा- ‘2027 वर्ल्ड कप रोहित-कोहली के बिना अधूरा’उम्र नहीं खेल देखिए ….

दिल्ली। जब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा से भारत की वनडे कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को सौंपने का फैसला किया है, तब से रोहित के भारतीय टीम में भविष्य को लेकर असंतुलन बना हुआ है.

हालांकि, 38 वर्षीय रोहित शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में दिखाया कि उनकी क्लास हमेशा के लिए कायम रहती है. रोहित ने दूसरे और तीसरे वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए, जिसमें तीसरे वनडे में उनकी मैच जिताऊ 121 रन की पारी भी शामिल है. उन्हें आख़िरकार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ भी चुना गया. उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा है कि 2027 के क्रिकेट विश्व कप के लिए रोहित के चयन पर कोई शक नहीं है.

👉हम उनके बिना नहीं खेल सकते – श्रीकांत

श्रीकांत ने अपने YouTube चैनल पर कहा कि रोहित शर्मा का 2027 वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय है. हम उनके और विराट कोहली के बिना नहीं खेल सकते. रोहित शर्मा ने 11 किलो वज़न कम किया है और बेहद फिट दिख रहे हैं. यह वही पुराना रोहित शर्मा था, जिसमें टच गेम था. वह इतनी सहजता से बल्लेबाज़ी कर रहा था और गेंद को इतनी देर से खेल रहा था.

दूसरे वनडे में, रोहित ने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए 73 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, तीसरे वनडे में रोहित अपने फॉर्म में लौटते दिखे. इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने नाबाद 121 रनों की पारी खेली और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. रोहित ने सीरीज़ के दौरान मैदान पर भी अपनी पैनी पकड़ दिखाई और कुछ बेहतरीन कैच लपके.

👉रोहित की उम्र नहीं खेल देखिए

श्रीकांत ने कहा कि रोहित की उम्र का मुद्दा मत उठाइए. वह फिट हैं, अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और स्लिप में शानदार कैच पकड़ रहे हैं. आपको और क्या चाहिए? वह 2019 वर्ल्ड कप की तरह ही सहजता से खेल रहे हैं. बस बात यह है कि वह 7वें या 8वें गियर में नहीं गए और तीसरे और चौथे गियर में ही खेलते रहे.

श्रीकांत ने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI सेलेक्शन कमिटी को 2027 वर्ल्ड कप के लिए रोहित और कोहली की जगह पक्की करने की सलाह दी. दोनों ने तीसरे वनडे में नाबाद 168 रनों की साझेदारी की. श्रीकांत ने कहा कि अगर मैं सेलेक्शन कमिटी का अध्यक्ष होता, तो आज ही उनके पास जाकर कहता, ‘बस 2027 वर्ल्ड कप के लिए फिट रहो और हमें ट्रॉफी जिताओ.’