बिलासपुर । 2 दिन पहले ग्राम चरौटी में पैरावट में मिली जली हुई युवती की लाश के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में सालिकराम पैकरा नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में युवती की हत्या करने की बात कबूल कर ली है।
घटना 25 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। मृतका की पहचान तेजस्विनी पटेल के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के शरीर पर चाकू और डंडे से वार के गहरे निशान पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
👉प्रेम संबंध में दरार से उपजा विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका तेजस्विनी और आरोपी सालिकराम पैकरा के बीच पहले प्रेम संबंध थे। दोनों साथ में मजदूरी करते थे। कुछ समय बाद दोनों में मनमुटाव हो गया और संबंध टूट गए। लेकिन आरोपी सालिकराम दोबारा युवती से रिश्ता जोड़ना चाहता था। घटना की रात सालिकराम ने तेजस्विनी को किसी बहाने से बुलाया। जब उसने संबंध बनाने की कोशिश की, तो युवती ने विरोध किया। इस पर आरोपी गुस्से में बेकाबू हो गया और उसने पहले चाकू, फिर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने पैरावट (खेत की घास) में आग लगाकर शव को जलाने की कोशिश की, ताकि पहचान मिटाई जा सके।
👉हत्या के बाद घर जाकर सोया आरोपी

पुलिस के अनुसार, हत्या और शव जलाने के बाद आरोपी सालिकराम अपने घर चला गया और सामान्य व्यक्ति की तरह सो गया। अगली सुबह वह ग्राम डमरू चला गया। उसकी सामान्य हरकतों के कारण किसी को उस पर शक नहीं हुआ।
👉दर्जनों फर्जी अकाउंट बनाए

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि सालिकराम को महिलाओं के वेशभूषा में फोटो खिंचवाने और सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम से अकाउंट बनाने का शौक था। इंटरनेट मीडिया की जांच में पुलिस को कई फर्जी आईडी मिलीं, जो अलग-अलग महिलाओं के नाम पर बनी थीं, और सभी को आरोपी सालिकराम ही चलाता था। वह इन अकाउंट्स से लड़कियों बनकर लोगों से चैटिंग करता था। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, वैज्ञानिक साक्ष्य और मोबाइल डेटा के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया है। हत्या के पीछे निजी संबंधों में दरार और प्रतिशोध प्रमुख कारण बताया गया है।
