हसदेव एक्सप्रेस न्यूज रायपुर-कोरबा। साय सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रमोशन के बाद नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 7 सहायक संचालकों को उपसंचालक और जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) के पद पर पदोन्नत कर नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।


सुभाष चन्द्र कुजूर अवर सचिव महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी पदोन्नति आदेश के तहत बलौदाबाजार में सेवाएं दे रहे आदित्य शर्मा डीपीओ मनेंद्रगढ़ -भरतपुर -चिरमिरी ,सारंगढ -बिलाईगढ़ जिले में सेवाएं दे रहे बृजेन्द्र सिंह ठाकुर खैरागढ़ छुईखदान ,संचालनालय में सेवाएं दे रहीं श्रीमती नीलम देवांगन संचालनालय में ही उप संचालक के पद पर पदस्थ की गई हैं। सचिव राजभाषा आयोग के पद पर सेवाएं दे रहीं डॉ.अभिलाषा दुबे प्रतिनियुक्ति पर यथावत रखी गईं हैं। सक्ती जिले में प्रभारी डीपीओ के पद पर सेवाएं दे रहे सुधाकर बोदले अब पदोन्नति उपरांत डीपीओ के पद पर यथावत रखे गए हैं। सरगुजा में सेवाएं दे रहे बसंत मिंज कोरबा डीपीओ के पद पर पदस्थ किए गए हैं। साय सरकार द्वारा किए गए इस प्रशासनिक पुनर्संरचना को महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यकुशलता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।जल्द ही परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ )की पदोन्नति आदेश जारी होने के आसार हैं।
👉जानें कोरबा डीपीओ श्री मिंज के बारे में

आकांक्षी जिला कोरबा में जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर पदस्थ किए गए बसंत मिंज इससे पूर्व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के पद पर अम्बिकापुर,जिला -सरगुजा में सेवाएं दे रहे थे। इसके पूर्व वो प्रभारी डीपीओ के पद पर बलरामपुर -रामानुजगंज एवं सरगुजा जिले में उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके हैं। बतौर पूर्णकालिक जिला -कार्यक्रम अधिकारी कोरबा में यह उनकी पहली पदस्थापना है। सहज, सरल ,मिलनसार एवं ऊर्जावान अधिकारी के रूप में जाना जाने वाले श्री मिंज की कोरबा की पदस्थापना से न केवल आकांक्षी जिला कोरबा में विभाग की योजनाओं के सतत क्रियान्वयन में गति आएगी, वरन प्राथमिकता के सेक्टर में शामिल महिला एवं बाल विकास निर्धारित पैरामीटर्स में काम कर आकांक्षी विभाग की सूची से जल्द ही बाहर निकलेगा। पूरक पोषण आहार , हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता ,गुणवत्ता के साथ विभाग निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करेगा।
