कोरबा। शहर के चर्चित जश्न रिसॉर्ट विवाद में हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। 12 अक्टूबर को हुए इवेंट में आयोजक और रिसॉर्ट संचालक के बीच हुए झगड़े के मामले में अनिल द्विवेदी को 6 नवंबर को अग्रिम जमानत मिल गई। यह वही कार्यक्रम था जिसमें हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी शामिल थीं।
👉क्या है पूरा मामला

12 अक्टूबर की रात जश्न रिसॉर्ट में सपना चौधरी का शो रखा गया था। डांस कम समय तक होने से आयोजनकर्ता नाराज हो गए और कार्यक्रम जारी रखने का दबाव बनाया। इस दौरान रिसॉर्ट संचालक केनी और गोल्डी मौके पर पहुंचे और विवाद बढ़ गया।
अनिल द्विवेदी ने रात 1 बजे कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जिसके बाद रिसॉर्ट संचालक ने भी सुबह 4 बजे काउंटर FIR दर्ज करा दी। इस विवाद में केनी, गोल्डी और ईशान को पहले ही राहत मिल चुकी थी, अब हाईकोर्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराने वाले अनिल द्विवेदी को भी अग्रिम जमानत दी है।
👉विवादों से पुराना नाता
शहर के बीच स्थित जश्न रिसॉर्ट पहले भी विवादों में रह चुका है। इससे पहले होली के कार्यक्रम में हुए हंगामे के बाद भी FIR दर्ज हुई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अकसर देर रात तक शराब परोसी जाती है और तेज शोर के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है।
