Update : i20 कार से हुए थे धमाके , केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह बोले- हर एंगल से की जाएगी जांच ,किसी भी संदिग्ध पहलू को नहीं किया जाएगा नजरअंदाज

दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए भीषण विस्फोट के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच हर एंगल से की जाएगी और किसी भी संदिग्ध पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि शाम करीब 7 बजे सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में अचानक विस्फोट हुआ। इस हादसे में कई लोग घायल हुए और कुछ वाहनों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। धमाके के 10 मिनट के भीतर ही दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

अमित शाह ने कहा, “एनएसजी और एनआईए की टीमें एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) के विशेषज्ञों के साथ मिलकर विस्तृत जांच कर रही हैं। आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के आदेश दे दिए गए हैं। मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच इंचार्ज से बात की है। जांच में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।”

उन्होंने यह भी बताया कि एनएसजी के विस्फोटक विशेषज्ञ और एनआईए के अनुभवी जांच अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और सभी सबूतों को वैज्ञानिक तरीके से इकट्ठा किया जा रहा है। इस बीच अमित शाह LNJP अस्पताल भी पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली है। दिल्ली पुलिस ने घटना के बाद आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है और फॉरेंसिक टीमों ने विस्फोट स्थल से सैंपल एकत्र किए हैं।

फिलहाल जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमाका तकनीकी खराबी, सीएनजी लीक या आतंकी साजिश का नतीजा था। सरकार ने स्पष्ट किया है कि “किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया जाएगा।”

घटना के बाद दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम और यूपी के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।