बिलासपुर -कोरबा।बिलासपुर में आज बड़ा धमाका हुआ। SECL CMD कार्यालय के बाहर भू-विस्थापित किसानों का उग्र मोर्चा इतना गरम हो गया कि पुलिस की भारी तैनाती के बावजूद हालात काबू में नहीं रहे।
कुसमुंडा, गेवरा, दीपका और कोरबा खदानों से प्रभावित किसान 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पहुंचे थे। अर्जन के बाद जन्मे सदस्यों और छोटे खातेदारों को नौकरी, लंबित प्रकरणों का तुरंत निपटारा, बसावट की व्यवस्था और जरहाजेल की जमीन लौटाने जैसी मांगों पर भीड़ भड़क उठी।

सबसे सनसनीखेज दृश्य तब दिखा जब प्रदर्शनकारियों ने बेरिकेटिंग तोड़कर CMD दफ्तर के अंदर घुसने की कोशिश की।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई और माहौल मिनटों में तनावपूर्ण बन गया।
किसान सभा के नेता साफ कह रहे हैं—“CMD से बात हुए बिना यहां से हटेंगे नहीं!” कार्यालय परिसर में हालात अब भी तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं।
