Miss Universe 2025 :मैक्सिको की फातिमा बोश के सिर सजा ताज, भारत की मनिका विश्वकर्मा रहीं इस नंबर पर….

नई दिल्ली। मिस यूनिवर्स 2025 का ग्रैंड फिनाले इस बार शानदार ग्लैमर, हाई-वोल्टेज इमोशंस और रोमांचक पलों से भरपूर रहा। दुनिया के 90 से अधिक देशों की दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए मैक्सिको की फातिमा बोश फर्नांडेज ने इस साल का ताज अपने नाम कर लिया।

फातिमा बोश ने टॉप-5 राउंड में महिलाओं के मुद्दों पर बेहद दमदार तरीके से अपनी बात रखी। उनसे पूछा गया कि 2025 में महिलाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौतियाँ क्या हैं और मिस यूनिवर्स के रूप में आप क्या बदलाव ला सकती हैं? इस पर फातिमा बोश ने कहा कि मैं अपनी आवाज उन्हीं के लिए इस्तेमाल करूंगी, जो अपनी आवाज बुलंद नहीं कर पातीं। हम महिलाएं बहादुर हैं और इतिहास बदलने की क्षमता रखती हैं।

👉फातिमा बोश ने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

फातिमा बोश का यह जवाब दर्शकों और जजों दोनों के दिल में उतरा और उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज दिलाने में अहम साबित हुआ। इस साल का टॉप-5 बेहद स्ट्रॉन्ग रहा। थाइलैंड की प्रवनीर सिंह फर्स्ट रनर-अप रहीं। वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि फिलीपींस की आतिसा मनालो ने चौथा स्थान हासिल किया। कोट दी’वोआर की ओलिविया यासे टॉप-5 की पांचवीं फाइनलिस्ट बनीं।

👉टॉप-12 में जगह नहीं बना पाईं मनिका विश्वकर्मा

भारत की ओर से मनिका विश्वकर्मा ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उन्होंने प्री-कॉम्पिटिशन स्कोरिंग के आधार पर टॉप-30 में जगह बनाई। टॉप-30 में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा, लेकिन स्विमसूट और सेमीफाइनल राउंड में पर्याप्त स्कोर न होने के कारण वे टॉप-12 में प्रवेश नहीं कर सकीं। इसके बावजूद, मनिका ने अपनी कॉन्फिडेंस, ग्रेस और सशक्तिकरण के संदेश के साथ भारत का सम्मानपूर्वक प्रतिनिधित्व किया।

👉ग्लोबल पेजेंट्स की दुनिया

मिस यूनिवर्स दुनिया की सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ग्लोबल पेजेंट्स में गिना जाता है। हर साल इसका आयोजन मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा किया जाता है और यह प्रतियोगिता सौंदर्य, बुद्धिमत्ता और सामाजिक कार्य से जुड़े मुद्दों पर प्रतिभागियों को मंच देती है।