KORBA डकैतीकांड : मिली बड़ी सफलता ,आरोपियों की 45 लाख की संपत्ति जप्त, डकैती की रकम में से मात्र 1070 रुपये के सिक्के मिले, 22 आरोपियों के कब्जे से 66 हजार नगद बरामद

0 कोरबा पुलिस की तकनीकी व मैदानी जांच से अब तक कुल 22 आरोपी गिरफ्तार

0 वाहन, हथियार, नगदी व संपत्ति सहित महत्वपूर्ण जप्ती

कोरबा-बालकोनगर। बालको थाना क्षेत्र में 11-12 नवम्बर की रात हुई डकैती पूर्व आईएएस सौम्या चौरसिया का नाम आने से जितनी सनसनीखेज और रहस्यमय रही,इसका पूरा खुलासा भी डकैती की तरह ही सनसनीखेज व रहस्यमय है। महकमे के लोगों में भी खुलासा चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने पूरी गुत्थी सुलझा ली लेकिन डकैती की गई रकम और जेवरातों की बरामदगी को लेकर आशंकाओं के बादल गहरे हैं।

चर्चा तो इस बात की भी है कि कुछ गिरफ्तारियां अनुचित हुई हैं जिसे लेकर अस्पताल में भी परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, पुलिस और साइबर टीम गुत्थी सुलझा कर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन यह सफलता अच्छी होकर भी कुछ संदेह के मकड़जाल में उलझी हुई है। संदेह, डकैती किए गए सामानों की बरामदगी को लेकर है लेकिन बर्र के छत्ते में हाथ कौन डाले… की तर्ज पर खुलकर फिलहाल कोई बोलने को तैयार नहीं लेकिन भीतर ही भीतर कार्रवाई सवालों के घेरे में जरूर है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक- थाना बालको में अपराध क्रमांक – 707/2025 धारा – 310(2), 310(4), 61 भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट में दर्ज प्रकरण में 3 और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक के कुशल निर्देशन में थाना बालको क्षेत्र में हुई संदिग्ध घटना को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष जांच टीम गठित की गई। पुलिस की 05 विशेष टीमों में कुल 50 अधिकारी एवं कर्मचारी, साइबर सेल टीम के साथ मिलकर

✔️ घटना स्थल निरीक्षण

✔️ CCTV विश्लेषण

✔️ संदिग्ध वाहनों की पहचान

✔️ मैदानी रैकी एवं सूचना संकलन
जैसे विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है।

🟢 घटना का विवरण

दिनांक 06.11.2025 एवं 11.11.2025 को ग्राम तरईडाँड़ निवासी शत्रुघन दास के घर पर डकैती की संगठित योजना बनाई गई।
मुख्य आरोपी चन्दकांत डिसेना सहित अन्य आरोपियों ने पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति जानकर घटना की रैकी की। दिनांक 06.11.2025 को ग्रामीणों की सतर्कता एवं पुलिस गश्त होने से आरोपी लौट गए, लेकिन पुनः 11.11.2025 को घटना को अंजाम दिया गया।

🔸 साहेब दास एवं नरसिंह दास ने पीड़ित परिवार की जानकारी आरोपियों को उपलब्ध कराई थी।

🔴 पूर्व में गिरफ्तार 19 आरोपियों से हुई महत्वपूर्ण जप्ती

✔️ 2 नग स्कॉर्पियो वाहन

✔️ 1 नग बोलेरो वाहन

✔️ 1 नग XUV-700 वाहन

✔️ तलवार, कुल्हाड़ी एवं टंगिया

✔️ अन्य आपत्तिजनक सामान

🔵 दिनांक 21.11.2025 को गिरफ्तार हुए नए 3 आरोपी

👉🏻आरोपीगण का नाम पता
01 लक्ष्मी नारायण श्याम दुकालू राम श्याम 36 वर्ष बसहा चार भाड़ा, थाना सीपत

02 विनोद कुमार सलाम शिवचरण सिंह सलाम 45 वर्ष करताल भद्रपारा, थाना पाली, जिला कोरबा (हाल–गोदाम के पीछे, थाना पाली)

03 अक्षय कुमार पावले (अक्कू पावले) स्व. चरण सिंह पावले 23 वर्ष सुतार दिग्रापाड़ा, थाना कटघोरा, जिला कोरबा

👉🟣 इन तीनों आरोपियों से की गई जप्ती

📌 लूट की गई नगदी रकम –
कुल ₹ 1070 (1, 2, 5, 10 एवं 20 ₹ के सिक्के)

📌 बरामद हथियार –

✔️ 02 नग तलवार

📌 घटना में प्रयुक्त वाहन –
पिकअप वाहन क्रमांक – CG 10 BS 4686
(जिसे पृथक जप्त किया गया है)

⚫ जप्ती का अब तक का कुल विवरण

✔️ कुल 05 नग चार पहिया वाहन जप्त

✔️ अब तक गिरफ्तार 22 आरोपियों से कुल ₹ 66,000 नकद बरामद

✔️ पुलिस अब तक कुल लगभग ₹ 45 लाख की संपत्ति जप्त कर चुकी है

✔ पुलिस जांच में प्रमुख तथ्य👇

➤ साइबर सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण

➤ गाँव की रैकी की पुष्टि

➤ संदिग्ध वाहनों के मूवमेंट की पुष्टि

➤ मुख्य आरोपियों की भूमिका स्पष्ट

➤ गुप्त मुखबिर से अहम जानकारी प्राप्त

➤ जप्त हथियारों से घटनास्थल की पुष्टि

🛑 पुलिस की अपील

कोरबा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि —

📌 किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की सूचना तत्काल थाना बालको या डायल – 112 में दें।

📌 आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी एवं त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

🚓 अब तक कुल 22 आरोपी गिरफ्तार, आगे और गिरफ्तारी संभव…

पुलिस टीम अभी भी गाँव में नज़र बनाकर रखे हुए है।