दुबई एयर शो में शहीद हुए कमांडर नमांश स्याल की पार्थिव देह लेकर बेटी की हाथ थामे एयरफोर्स की वर्दी में कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची पत्नी, पैतृक गांव पटियालकड़ में राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई …..

कांगड़ा। दुबई में शुक्रवार को एयर शो के दौरान तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बलिदान हुए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल की पार्थिव देह विशेष विमान से हिमाचल प्रदेश उनके पैतृक गांव पटियालकड़ पहुंची।

कांगड़ा एयरपोर्ट पर नमांश की पत्नी, विंग कमांडर अफशां, जो स्वयं एयरफोर्स पायलट हैं, एयरफोर्स की वर्दी में अपने पति की पार्थिव देह के साथ पहुंचीं। उनके साथ उनकी सात वर्षीय बेटी भी थी। इसके बाद पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव पटियालकड़ ले जाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। इस समय नमांश की 7 वर्षीय बेटी अपने दादा-दादी के पास कोयंबटूर में थी, क्योंकि नमांश की पत्नी अफशां कोलकाता में एयरफोर्स के प्रशिक्षण पर थीं और नमांश के माता-पिता अपनी पोती की देखभाल कर रहे थे।

👉कोयंबटूर से विशेष विमान में लाया गया पार्थिव शरीर

नमांश स्याल के ताया, जोगिंद्र स्याल, ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 9 बजे कोयंबटूर से एयरफोर्स के विशेष विमान में नमांश की पार्थिव देह को लेकर यात्रा शुरू हुई। इसके बाद दिल्ली से गगल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी गई, जहां से पार्थिव देह को गांव तक लाया गया।

👉सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

नमांश स्याल का अंतिम संस्कार पटियालकड़ गांव में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। एसडीएम नगरोटा बगवां, मुनीष शर्मा, ने अंतिम संस्कार की व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस व प्रशासन को उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यह घटना देश के लिए एक बड़ी क्षति है, और विंग कमांडर नमांश स्याल के बलिदान को भारतीय वायुसेना और पूरे देश ने श्रद्धांजलि दी है।