रायपुर । राजधानी रायपुर के काली माता वार्ड में SIR फॉर्म को लेकर एक महिला और बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को BLO के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, महिला ने BLO पर SIR फॉर्म घर तक नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया और इसी बात को लेकर उसने पहले बहसबाजी और फिर हाथापाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि फॉर्म में देरी को लेकर महिला काफी नाराज थी।
👉वार्ड वासियों ने की महिलाओं के व्यवहार की कड़ी निंदा

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वार्डवासियों ने महिला के व्यवहार की कड़ी निंदा की है और इसे सरकारी कार्य में बाधा व कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार बताया है। इस मामले में अब तक किसी भी प्रकार की औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं, BLO और प्रशासनिक कर्मचारियों के बीच सुरक्षा को लेकर भी चर्चा तेज है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन सतर्क (Kali Mata Ward) हो गया है और मतदाता-सूची पुनरीक्षण (SIR) कार्य के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कुल मिलाकर, मामला फिलहाल पुलिस कार्रवाई के इंतजार में है, जबकि स्थानीय लोग जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
