संगठनात्मक मजबूती की दिशा में AICC का अभिनव कदम ,बनाए OBC नेशनल कॉर्डिनेटर , गिरीश देवांगन ,लेख राम साहू ,त्रिलोक श्रीवास को इन पदों पर नियुक्त कर दी बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर । कांग्रेस हाईकमान ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए AICC के OBC डिपार्टमेंट में तीन प्रमुख नियुक्तियों को तुरंत मंजूरी दे दी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने वाइस चेयरपर्सन, नेशनल कोऑर्डिनेटर और जॉइंट कोऑर्डिनेटर के नियुक्ति प्रस्ताव को बिना देरी के स्वीकृति दे दी है। यह जानकारी AICC महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने आधिकारिक रूप से जारी की है।

राजनीतिक (AICC) विश्लेषकों के अनुसार, OBC वोट बैंक आने वाले चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाएगा। ऐसे में कांग्रेस का यह कदम पार्टी की रणनीति और आगामी चुनावी तैयारियों को नए आयाम देने वाला माना जा रहा है। कुल मिलाकर, कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा नियुक्तियों को तुरंत मंजूरी देना यह स्पष्ट संकेत है कि पार्टी OBC संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी गंभीरता के साथ आगे बढ़ रही है।