हरियाणा । हरियाणा के पानीपत जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जिसने जलन और मानसिक विकृति के चलते अब तक चार मासूम बच्चों की हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि इन बच्चों में उसका अपना बेटा भी शामिल है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला पूनम खास तौर पर सुंदर, आकर्षक या ध्यान खींचने वाले बच्चों को निशाना बनाती थी। वह बच्चों को टब, बाथरूम के हौद या पानी से भरे कंटेनर में डुबोकर मार देती थी और हर बार इसे हादसा बताकर बच निकलती थी।
👉ऐसे पकड़ में आई पूनम
यह मामला 1 दिसंबर को पानीपत के नौल्था गांव में शादी समारोह के दौरान खुला, जब 6 वर्षीय बच्ची विधि टब में मृत मिली। बच्ची की लंबाई टब से बड़ी थी लिहाजा डूबने की संभावना कम थी। बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद मिला। सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ पूनम आती-जाती दिखी। इन आधारों पर पुलिस का शक गहरा हुआ। पूछताछ में पूनम टूट गई और उसने चार हत्याओं की बात कबूल कर ली।
👉पुलिस ने ऐसे खोला राज
सीआईए-वन टीम ने 36 घंटों में पूरा मामला सुलझा लिया। पानीपत एसपी भूपेंद्र सिंह के अनुसार, पूनम मानसिक रूप से अस्थिर थी, सुंदर बच्चों से जलन रखती थी। उसे लगता था कि उससे ज्यादा सुंदर कोई नहीं होना चाहिए। यही कारण था कि वह जलन में बच्चों को मार देती थी।
👉4 हत्याओं का खौफनाक सिलसिला

पहला मामला 2023, सोनीपत, बोहर गांव का है। उसने अपनी साली की खूबसूरत बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला। शक से बचने के लिए उसने अपने बेटे को भी उसी तरह मार डाला। परिवार ने इसे एक हादसा माना और शांत हो गया। दूसरी घटना 2025 सिवाह गांव (मायका) की है, जहां रिश्ते में लगने वाली भतीजी को पानी में डुबोकर मार दिया गया, और फिर से इसे भी दुर्घटना बताकर बच निकली। तीसरी घटना भी इसी साल यानी 2025 में हुई, जहां एक पानीपत के नौल्था में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी और 6 साल की विधि की हत्या करके इसे भी एक दुर्घटना से जोड़ दिया गया।
👉हत्या के बाद दिखाती थी असामान्य ‘खुशी’
पुलिस के अनुसार, पूनम अपराध करने के बाद सामान्य से अधिक खुश और संतुष्ट दिखती थी। पूछताछ में उसने कहा, मुझे वे बच्चे बर्दाश्त नहीं होते थे जो मुझसे या मेरे बच्चे से ज्यादा सुंदर लगते थे।
👉महिला गिरफ्तार, मानसिक स्वास्थ्य की जांच शुरू
पुलिस ने पूनम को गिरफ्तार कर लिया है। उसके मानसिक स्वास्थ्य की जांच (Female Serial Killers) कराई जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या उसने और भी बच्चों को निशाना बनाया। यह घटना पूरे हरियाणा में सनसनी का विषय बन गई है, क्योंकि यह दुर्लभ मामला है जब एक महिला ने जलन और मानसिक विकृति के कारण चार बच्चों की सीरियल किलिंग की हो।
