भारतीय सेना की बढ़ी ताकत ,अमेरिका से पहुंची 3 अपाचे हेलीकॉप्टर ,जोधपुर में होगी तैनाती …

नई दिल्ली। भारतीय सेना की ताकत में बड़ा इज़ाफ़ा करते हुए अमेरिका से AH-64E अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों की नई खेप भारत पहुंच गई है। इस खेप में शामिल तीन अत्याधुनिक अपाचे हेलीकॉप्टर निरीक्षण और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद राजस्थान के जोधपुर में भारत-पाक सीमा के पास तैनात किए जाएंगे।

AH-64E अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों की तैनाती से रेगिस्तानी इलाकों में दुश्मन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी। इससे सटीक हमले करने की क्षमता और अधिक मजबूत होगी। बता दें कि सेना के पास पहले से मौजूद तीन अपाचे हेलीकॉप्टरों के साथ अब कुल संख्या छह हो गई है।