राष्ट्रीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुप्रीमो दादा हीरा सिंह मरकाम के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। स्व मरकाम काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे । उनका इलाज बिलासपुर के वंदना हास्पिटल में चल रहा था। मरकाम के निधन की खबर से समर्थको में शोक व्याप्त है। गुरुवार को अंतिम यात्रा गृह ग्राम से स्थानीय मुक्तिधाम के लिए निकली । इस दौरान समर्थकों हुजूम लगा रहा ।