कोरोना संक्रमण और मौत का तांडव है जारी ,हालात सुधरने में लगेगा वक्त
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । कोरोना जिले में हजार का पहाड़ा पढ़ रही है ,लगातार लगातार दूसरे दिन जिले में हजार से अधिक संक्रमित मिले । लॉकडाउन के 16 वें दिन मंगलवार को जिले में कुल 1020 संक्रमित मिले । वहीं 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब तक लाकडाउन में 13 हजार 562 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 212 संक्रमित मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं।
मंगलवार को मिले कुल संक्रमितों में 579 पुरूष एवं 441 महिलाएं शामिल हैं। मरीजों में कोरबा शहर में सर्वाधिक 300 मरीज शामिल हैं।कोरबा ग्रामीण में 93 कटघोरा शहर में 181 कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 174 मरीज मिले हैं। करतला में 114 पाली में 106 एवं पोंडी उपरोडा में 52 संक्रमितों की पहचान हुई है। कोरोना की दूसरी लहर के कहर पर लॉकडाउन में भी लगाम नहीं लगाया जा सका है। कुछ दिनों को छोंड़ दें तो लगातार कोरोना के रिकार्ड मामले सामने आ रहे हैं । लोग लॉक डाउन का कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं।जिले में पिछले 16 दिनों में 13 हजार 562 संक्रमित मिले हैं ,जबकि 212 संक्रमित मरीज जिंदगी की जंग हार गए। सोमवार की तरह मंगलवार को भी हजार से अधिक संक्रमित मिले। मंगलवार को 1020 संक्रमित मिले वहीं 10 मरीजों की मौत हो गई । पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमित सक्रिय प्रकरणों के मामले में कोरबा टॉप टेन पर है। बिगड़ते हालात की वजह से तीसरी बार जिला प्रशासन को लॉकडाउन 5 मई तक बढाना पड़ा है ।
लॉक डाउन में कोरोना का कहर एक नजर एक नजर में
दिनांक – संक्रमित -मृत
12 अप्रैल -638-06
13 अप्रैल -724 -07
14 अप्रैल -738 -05
15 अप्रैल – 892 -13
16 अप्रैल -730 -08
17 अप्रैल 1062 -15
18 अप्रैल 885-12
19 अप्रैल 787 -08
20 अप्रैल 990 -09
21 अप्रैल 695 -17
22 अप्रैल 766-19
23 अप्रैल 842 – 15
24 अप्रैल 973 -16
25 अप्रैल 787 -26
26 अप्रैल 1033-26
27 अप्रैल 1020 – 10
योग – 13562- 212