न्यूजीलैंड के कोच का बड़ा बयान, कहा- WTC फाइनल में इस भारतीय खिलाड़ी से बचके रहना!

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आगाज 18 जून से होगा। दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें इस फाइनल मैच पर टिकी हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच शेन जुरगेंसेन ने बड़ा बयान दिया है। जुरगेंसेन ने कहा है कि उनकी टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से सावधान रहना होगा।

जुरगेंसेन ने एक इंटरव्यू में कहा, पंत खतरनाक खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं।

हमने देखा है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन किया था। पंत काफी सकारात्मक दिमाग के हैं। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया था और भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। पंत ने इस साल छह टेस्ट मैच में 64.37 के औसत से 515 रन बनाए हैं।

जुरगेंसेन ने कहा, “हमारे गेंदबाजों को अच्छा करना होगा और संयम रखकर यह सुनिश्चित करना होगा कि पंत को रन बनाने से रोका जाए। पंत को रोकना आसान नहीं है और यह हमें दिमाग में रखना होगा।” उन्होंने कहा, “भारत का गेंदबाजी आक्रमण हमारे लिए चुनौती है। उनके पास इस विभाग में कई विकल्प मौजूद हैं। हमें जसप्रीत बुमराह से लेकर शार्दुल ठाकुर तक की चुनौती का सामना करना है। इसके बाद मोहम्मद सिराज और उनके स्पिनर हैं। भारत के पास बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज हैं।”

भारतीय टीम में विराट कोहली कप्तान, अजिंक्य रहाणे उपकप्तान, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश को जगह दी गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही जगह दी जाएगी। जबकि अभिमन्यू ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अरजान नागवास्वाला को स्टेंडबाय प्लेयर्स में रखा गया है।