BAN vs SL: मैच के बाद जानिए मुशफिकुर रहीम ने क्यों कहा- मैं रसेल या पोलार्ड नहीं हूं

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 23 मई को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया। मेजबान बांग्लादेश ने 33 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच चुने गए मुशफिकुर रहीम ने मैच के बाद कहा कि बल्लेबाजी के लिए विकेट बिल्कुल आसान नहीं था। मुशफिकुर ने 87 गेंद पर 84 रनों की पारी खेली और इस दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा मुशफिकुर ने कहा कि वह कीरोन पोलार्ड या आंद्रे रसेल नहीं हैं और उन्हें विकेट पर आने के बाद बड़े शॉट्स लगाने में समय लगता है।

मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘यह विकेट बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था।

जब शाकिब अल हसन और लिटन दास जल्दी आउट हो गए, तो हम पर दबाव था। तमीम इकबाल ने अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे सेट होने का समय दिया और इसके बाद रियाद भाई (महमूदुल्लाह) ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की। मैं लंबा-चौड़ा क्रिकेटर नहीं हूं पोलार्ड और रसेल की तरह। मैं अपनी स्ट्रेंथ पर टिका रहा और अपना समय लिया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे एक छोर पर टिके रहना था। रियाद भाई और अफीफ ने अच्छा फिनिशिंग टच दिया। इन कंडीशन्स में खेलना आसान नहीं है, यहां सिर्फ गर्मी नहीं बल्कि बहुत ज्यादा ह्युमिडिटी भी है, सारा क्रेडिट खिलाड़ियों को जाता है।’ मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 50 ओवर में छह विकेट पर 257 रन बनाए। तमीम ने 52 और महमूदुल्लाह ने 54 रनों की पारी खेलीं। धनंजय डि सिल्वा ने तीन विकेट लिए। जवाब में श्रीलंका की टीम 48.1 ओवर में 224 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेहदी हसन ने चार और मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए। बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मैच 25 मई को इसी मैदान पर खेला जाना है।