रायगढ़/ पटेल घाट बन सकता है पर्यटन का केंद्र.. महापौर ने किया निरीक्षण

रायगढ़। नगर निगम रायगढ़ की सक्रिय महापौर जानकी काट्जू ने सर्किट हाउस के समीप पटेल घाट एवम लोचन नगर का सघन निरीक्षण कर पार्षदों से मुलाकात किया एवम वार्ड की समस्याओं को जाना साथ ही गैंग लगाकर वार्डों की सफाई ब्यवस्था दुरुस्त कराई।

ज्ञात हो कि नगर पालिक निगम की सक्रिय महापौर जानकी अमृत काटजू ने वार्डों में लगातार आ रही शिकायतों को संज्ञान में लेकर आज प्रातः निरीक्षण करने निकली। वार्ड क्रमांक 25 एवम 9 के पार्षदों से मुलाकात कर समस्याओं की जानकारी ली। एवम सफाई गैंग के साथ वार्ड की सफाई ब्यवस्था दुरुस्त कराई।बंदे अली फातमी कालोनी के स्थानीय निवासी एवम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल बग्गा ने पटेल घाट के सौंदर्यीकरण एवम जीर्णोद्धार के लिये आग्रह किया, इस क्षेत्र का पुराना और पर्यटन स्थल भी रहा इस स्थान को अगर कायाकल्प किया जाए तो निश्चित ही यह पर्यटन का अनूठा स्थल बनकर शहरवासियों के सामने आएगा।वही वार्ड क्रमांक 25 की पार्षद प्रेमलता यादव ने नाली निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण कराया जिसे महापौर ने बनाने आश्वासन दिया। निरीक्षण दौरान एम आई सी सदस्य कमल पटेल,नगर अध्यक्ष शाखा यादव,अमृत काट्जू उपस्थित रहै