बुझ गई बालिका ज्योति के जिंदगी की लौ ,सुनालिया नहर से शव बरामद

कोरबा । गुरुवार को को अपनी सहेलियों के साथ ,नहाते समय सुनालिया नहर में बही 10 वर्षीय बालिका ज्योति यादव का शव इमली डुग्गु सायफन में शुक्रवार की शाम बरामद किया गया।कोतवाली पुलिस और होमगॉर्ड के गोताखारों की टीम लगातार कल से दिन रात बालिका को ढूंढने में लगी हुई थी।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल स्वयं लगातार बालिका के बारे में रिपोर्ट ले रहे थे।नहर सायफन में फंसे शव को गोताखोरों की टीम द्वारा निकाला गया।कोतवाली पुलिस मृतक बालिका ज्योति यादव के शव का पंचनामा करवाई कर रही है।पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक कीर्तन राठौर ने पुलिस परिवार की ओर से मृत बालिका के परिजनों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।गुरुवार को चार सहेलिया नहाने के लिए गई थी।इसी बीच ज्योति पानी के तेज धार में बह गई थी।