जर्जर सड़क के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष के नेतृत्व में सड़क पर उतरे ग्रामीण ,किया चक्काजाम

एसईसीएल प्रबंधन ,प्रशासन के लिखित समझौते के बाद हुआ समाप्त ,इस माह तक सुधरेंगी सड़कें

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा – जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल के नेतृत्व में एसईसीएल प्रभावित जर्जर सड़कों के डामरीकृत मरम्मत के लिए सर्वमंगला चौक में सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को चक्काजाम कर दिया । लगभग 4 घंटे तक चले विशाल चक्काजाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे ह ।

शुक्रवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल के नेतृत्व में सरपंचो, जनपद सदस्यों ,पार्षद एल्डरमेन एंव सैकड़ो ग्रामीणों ने एसईसीएल से प्रभावित जर्जर सड़कों के डामरीकृत मरम्मत के लिए सर्वमंगला चौक में लगभग 4 घंटे तक चक्का जाम किया। पिछले 2 वर्षों से लगातार इन सड़कों के के मरम्मत के लिए जिला प्रशासन व एस ई सी एल गेवरा, कुसमुंडा, दीपका प्रबंधन से मांग की जा रही थी । जिला पंचायत के उपाध्यक्ष द्वारा पिछले महीने सड़कों के डामरीकृत मरम्मत हेतु पत्र लिखा था लेकिन इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की गई । जिससे जनहित को देखते हुए आज सर्वमंगला चौक में जनप्रतिनिधियों ने जनता के साथ सड़क के लिए सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया ।लगभग 4 घंटे तक चली चक्काजाम के बाद तहसीलदार दीपका एवं एसईसीएल दीपका, कुसमुंडा, गेवरा के अधिकारी मौके पर पहुंचे । लिखित समझौता के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ । चक्का जाम में जिला पंचायत सदस्य कमला राठिया, एल्डरमेन गीता गभेल,अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस प्रदीप अग्रवाल, जनपद सदस्य प्रभा सिंह, गिरिजा विनध्यराज,दामोदर राठौर, चन्द भूषण कंवर, माकपा के जिला सचिव प्रशांत झा, पार्षद श्रुति कुलदीप,आप पार्टी से सुरेश जैन, सरपंच चन्द्रभान सिंह, सुरेश श्रोते,केशरी सिंह, बेबी कुमारी, ओमशंकर कंवर पुर्व पार्षद शशि यादव, कांग्रेस नेता महेन्द्र यादव, नरेश अग्रवाल, शरद जायसवाल, तेरश श्रीवास, गनपति पटेल,आधार दास, कन्हैया यादव, राजकुमार कुरे, हीरा पाटले, रवि पटेल, छवि पटेल, भरत पटेल, राजा सिंह, दीपक सिंह उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस कटघोरा विधान सभा आदि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

इस तरह होगी मरम्मत

सर्वमंगला से कुसमुंडा शिव मंदिर चौक तक का डामरीकरण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग इसी माह के अंत तक पूर्ण करेगी । शिव मंदिर चौक से कुचेना मोड़ तक एवं सर्वमंगला चौक से कनबेरी मार्ग को एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन को दिसम्बर माह तक पूर्ण करना होगा । कबीर चौक से भिलाई बाजार हरदीबाजार मार्ग को एसईसीएल गेवरा इसी माह पूर्ण करेगी ।
हरदीबाजार सरईश्रृंगार दीपका मार्ग को एसईसीएल दीपका दिसम्बर माह में प्रारंभ करेगी ।
उपरोक्त लिखित समझौता के पश्चात जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा चक्का जाम समाप्त किया गया ।