हिमाचल प्रदेश: रिकांगपिओ से उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही एचआरटीसी की बस चट्टानों के गिरने के कारण हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में हुए मौतों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है।
आशंका जताया जा रहा है कि मौतों का आकड़ा अभी और बढ़ सकता है। वहीं 50 से ज्यादा लोगों का लापता बताया जा रहा है। वहीं 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
दोपहर 12 बजे के करीब हुए हादसे में यात्रियों से भरी हुई बस मलबे में दब गई। बस की तलाश जारी है। एनडीआरएफ, सेना, पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं।