Breaking : रायपुर में तेज बारिश, सड़कें लबालब, विजिबिलिटी के कारण ड्राइविंग करना मुश्किल

छत्तीसगढ़ की राजधानी में झमाझम बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो गया है। दोपहर को लगातार 1 घंटे तक तेज बारिश हुई, लेकिन उसके बाद भी बारिश थमी नहीं, बल्कि हल्की बारिश होती रही। सड़कें लबालब हो गईं हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। राजधानी में झमाझम बारिश हुई है। बताया जा रहा है कि इस सीजन की अब तक की सबसे तेज वर्षा रायपुर में आज हुई है। बारिश इतनी जबरदस्त थी कि सभी प्रमुख सड़कें लबालब हो गई हैं। कई स्थानों पर पानी भरे हैं। बारिश के कारण आवगमन बुरी तरह बाधित हुआ है। लगातार बारिश के कारण हालात ऐसे हैं कि 10 मीटर की दूरी पर भी दिखाई नहीं पड़ रहा है। इसके कारण ड्राइविंग करना मुश्किल हो गया है। कलेक्ट्रेट के पीछे का इलाका जलमग्न हो गया है, जबकि तेलीबांधा, गुढ़ियारी, रामनगर, चंगोराभाठा, चुनाभट्ठी, कुशालपुर, गोपियापारा, डंगनिया आदि कई मोहल्लों में भी पानी जमा होने की जानकारी मिल रही है।