एसईसीएल की जमीन पर धौंस दिखाकर कब्जा करने वाले भाजपा नेता पर बिफरे ननकीराम,बोले ऐसे लोगों कार्यों का समर्थन नहीं करते,पुलिस ने शुरू की कार्यवाई

कोरबा। भाजपा नेता चंद्र प्रकाश अग्रवाल के द्वारा एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के राजगामार में ओमपुर शॉपिंग काम्प्लेक्स के बगल स्थित खाली पड़ी एसईसीएल की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

मौजूदा बेजा निर्माण
प्रबंधन की ओर से गए अधिकारी पी. मुदली को बैरंग लौटाने वाले चंद्र प्रकाश के विरुद्ध रजगामार पुलिस चौकी में शिकायत की गई है।इस मामले में रजगामार क्षेत्र सुरक्षा उपनिरीक्षक ननकू ने रजगामार पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि चंद्र प्रकाश अग्रवाल के द्वारा ओमपुर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बगल में एसईसीएल की जमीन पर बेजा कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है। मना करने पर वह नहीं मान रहा जिस के संबंध में आवेदन दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि मामला पुलिस में जाने के बाद प्रबंधन की ओर से इस अतिक्रमण को हटवाने के साथ ही संबंधित के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। दूसरी ओर इस मामले में रामपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा है कि वह किसी भी तरह के अवैध कब्जा और कार्य को समर्थन नहीं देते। एसईसीएल की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है तो प्रबंधन उसे बलपूर्वक तुरन्त हटवाए, वे किसी भी तरह से कब्जा करने वाले को समर्थन या साथ देने के लिए सामने नहीं आते और ना आएंगे।