स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 40 हजार 639 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
नई दिल्ली. देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की रफ्तार तेज होती दिख रही है. तीसरी लहर की चेतावनी के बीच हर दिन कोरोना (Corona) का ग्राफ ऊपर और नीचे जा रहा है. पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 662 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 281 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 34 लाख 17 हजार 390 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 40 हजार 639 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 44 हजार 529 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 79,42,87,699 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2,15,98,046 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
आंकड़ों में जानें राज्यों में क्या है कोरोना की स्थिति.
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 23,260 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 44,69,488 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 131 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 23,296 हो गई है. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,388 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 42,56,697 हो गई है.