कोरबा। औद्योगिक जिला होने की वजह से सर्वाधिक वज्रपात वाले जिलों की सूची में शामिल कोरबा में आकाशीय बिजली इंसानों और पशु पक्षियों पर कहकर बनकर टूट रही है। बुधवार को बाँकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम पुरैना में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 3 मवेशियों की मौत हो गई है और एक मवेशी घायल हो गया है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीण चरवाहा करीबन 70 – 80 मवेशी लेकर नदी किनारे चरा रहा था, शाम 4 बजे के आस पास तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी ।जिसकी जद में आने से 3 मवेशी काल की गाल में समा गए। एक झुलस गया है। चरवाहे सहित अन्य मवेशियों की जान बाल बाल बची । ये जिस स्थल पर बिजली गिरी उससे काफी दूर थे।जिससे वे बच गए। बहरहाल लगातार बिजली गिरने की घटनाएं जिले में हो रही है। इससे इंसान से लेकर पशु पक्षी असमय काल के गाल में समा रहे हैं जो चिंता का विषय है।