रायपुर। राजभवन ने शुक्रवार को राज्य सरकार को झीरम मामले की जांच रिपोर्ट सौंप दी है। अपने दिल्ली दौरे लौटे सीएम भूपेश ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए करते हुए दो टूक कहा कि आज राजभवन ने रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। राज्य सरकार इस रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करेगी, क्योंकि रिपोर्ट अभी अधूरी है।
उन्होंने कहा कि आयोग के सचिव ने लिखा है जांच पूरी नहीं हुई है। इधर रिपोर्ट भी सौंप दी गई है। इस मामले को लेकर अलग-अलग तथ्य सामने आ रहे हैं। अलग अलग बातें सामने आने के बाद और एजी और विधि विभाग के अभिमत के बाद राज्य सरकार ने नए सिरे से आयोग का गठन किया गया है। जो आगे जांच करेगी।
भूपेश ने अपने दिल्ली दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि आज सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के साथ उत्तरप्रदेश चुनाव से जुड़ी चर्चा हुई। केन्द्र से उसना चावल लेने से इंकार किए जाने वाले सवाल पर उन्होने कहा कि प्रदेश में लगभग 500 राइस मिल है, जिसमें से 60% धान उसना क्वालिटी के हैं। केंद्र के इंकार से बहुत सारे राइस मिल और मजदूर प्रभावित होंगे।
अभिनेत्री कंगना रनौत के भीख वाले बयान पर सीएम भूपेश ने कहा कि ये उन महापुरुषों का अपमान, जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी। कंगना रानौत को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।