“वह फोटो जो आपके वेडिंग फोटोग्राफर ने मिस कर दिया, खाना बर्बाद करना बंद करो” ,छत्तीसगढ़ के इस आईएएस के पोस्ट ने फिर दिल जीता

रायपुर । शादी का कार्यक्रम हो या अन्य कोई पार्टी, नाश्ता व भोजन बफे (BUFE) के जरिए ही ग्रहण किया जाता है। बफे का चलन बड़े- छोटे शहरों से लेकर गांव- कस्बों तक पहुंच गया है। शादी व अन्य पार्टियों में लोग तरह- तरह के व्यंजनों के स्टॉल लगाते हैं। इसके लिए हजारों- लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। लोग लजीज खाने का लुत्फ तो उठाते ही हैं, लेकिन इसकी बर्बादी भी करते हैं।

खाने की इस बर्बादी को लेकर छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर अवनीश कुमार शरण ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है।

इस तस्वीर में बचा बर्बाद खाना नजर आ रहा है और जूठी प्लेट्स को एक व्यक्ति साफ कर रहा है।आईएएस ने तस्वीर शेयर करने के साथ ही लिखा, “वह फोटो जो आपके वेडिंग फोटोग्राफर ने मिस कर दिया, खाना बर्बाद करना बंद करो”।अवनीश कुमार शरण की यह पोस्ट यह संदेश देने के लिए काफी है कि आज भी देश के असंख्य लोगों को एक वक्त भी ठीक से खाना नहीं मिलता है और हम एक पार्टी में बड़ी मात्रा में खाना बर्बाद कर देते हैं।

पत्नी की सरकारी अस्पताल में डिलिवरी करा ,बेटी को सरकारी स्कूल में दाखिला दिला पूरे देश में बटोरी थी सुर्खियां

यहां बताना होगा कि आईएएस अवनीश कुमार शरण अपने बेहतर काम और अच्छे स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। श्री शरण ने अपनी पत्नी की डिलेवरी एक सरकारी अस्पताल में करवाई थी। बलरामपुर जिले के कलेक्टर रहने के दौरान अपनी बेटी का दाखिल सरकारी प्राथमिक शाला में करवाया था। वे अपनी बेटी के स्कूल पहुंच मध्यान्ह भोजन भी ग्रहण करते थे। उनकी बेटी आंगनबाड़ी में भी पढ़ चुकी है।