नहीं लगाना पड़ा भीषण गर्मी में 60 किलोमीटर का फेरा ,परिवहन विभाग की पहल से साहिल को समाधान शिविर में ही मिला लर्निंग लाइसेंस ,जताया आभार कहा शुक्रिया सरकार

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। ड्रायविंग लाइसेंस की जरूरत न केवल वाहन चलाने के लिए जरूरी है वरन विभिन्न अवसरों व स्थानों पर यह एक वैध पहचान पत्र के रूप में पूरे देश में मान्य हैं। और लर्निंग लाइसेंस आपको बिना आरटीओ दफ्तर के चक्कर काटे आपके गांव में ही चंद घण्टों में मिल जाए तो क्या कहना । जी हां रामपुर स्थित समाधान शिविर में कुछ ऐसा ही नजारा नजर आया। जहां बड़ी संख्या में परिवहन विभाग ने इंटरनेट कनेक्टिविटी विहीन ग्राम में अमले के साथ रजिस्ट्रेशन, वेरिफिकेशन ,एप्रूवल जैसे कागजी प्रक्रियाओं को पूरा कर शिविर स्थल पर ही अस्थाई (लर्निंग)लाइसेंस प्रदान की। शिविर में रामपुर निवासी 20 वर्षीय युवा साहिल अंसारी भी लाभान्वित हुए। जिन्हें भीषण गर्मी में रामपुर से कोरबा 60 किलोमीटर का फेरा लगाकर आरटीओ दफ्तर का चक्कर काटे बगैर लर्निंग लाइसेंस मिल गया।

लर्निंग लाइसेंस मिलने के बाद साहिल बेहद प्रसन्न दिखे। उन्होंने बताया कि रामपुर से कोरबा की अधिक दूरी होने ,तमाम कागजी झँझट की वजह से वे आज तक लर्निंग लाइसेंस तक नहीं बनवा पाए थे। लेकिन कल उन्हें अपने पिताजी से सरकार तुंहर द्वारा योजना के तहत आयोजित होने वाले समाधान शिविर में लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने की जानकारी मिली। साहिल ने बताया कि आज चंद घण्टों में ही तमाम प्रक्रियाएं पूरी कर उन्हें लर्निंग लाइसेंस दे दी गई है। जिससे वो बेहद प्रसन्न हैं। उन्होंने इसके लिए कलेक्टर श्रीमती रानु साहू जिला प्रशासन का आभार जताया है।शिविर में ऐसे दर्जनों युवा लाभान्वित हुए । लर्निंग लायसेंस पाकर युवाओं के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी।