जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में मंगलवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपने ही छोटे भाई की जगह ओपन स्कूल की परीक्षा देने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर क्षेत्र के शासकीय बहुउदेशीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल क्रमांक 2 में आज हिंदी विषय की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान केंद्र अध्यक्ष गोविंद प्रसाद केशरवानी चेकिंग के लिए पहुंचे तो मास्क पहने एक छात्र को देखकर उन्हें संदेह हुआ। इस पर उन्होंने छात्र से उसका एडमिट कार्ड मांगा और चेक किया तो पता चला कि परीक्षा देने वाला कोई और है। उन्होंने पकड़े गए छात्र से पूछताछ की तो पता चला कि सारागांव निवासी शंकर दास मानिकपुरी की जगह बड़ा भाई काशीदास मानिकपुरी (29) परीक्षा दे रहा था। इसकी जानकारी प्रबंधन को लगी तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी काशीदास ने स्वीकार किया है कि वह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था। उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई की तबीयत खराब है। साल नहीं बर्बाद हो जाए, इसलिए वह खुद उसकी जगह परीक्षा देने के लिए आया था। फिलहाल पुलिस उसके तर्क से सहमत नहीं है और नकल के आरोप में पकड़े जाने के बाद उस पर कार्रवाई कर रही है।